कोरोना के चलते लंबे अंतराल के बाद ऑफलाईन आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। विगत दो वर्षों से कोरोना  के चलते बोर्ड परीक्षा प्रभावित हुई थी जिसके कारण लंबे अंतराल के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा पुनः इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आफलाईन आयोजित की गई।  इस वर्ष कक्षा 10 वी व 12 की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक   प्रातः 10 बजे से दोपहर-1बजे तक संचालित की जा रही हैं।

परीक्षा के पहले दिन उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में शत प्रतिशत छात्राओं ने उपस्थित रहकर परीक्षा दी। नगर में अन्य दो परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उमावि तथा मॉडल स्कूल पर बनाए परीक्षा केंद्रों पर भी विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाईडलाईन नियमों का पालन करते हुवे विद्यार्थियों का टेम्प्रेचर चेककर हाथ धुलवाये गये। हाथों को सैनिटाइज करवाकर,मास्क लगाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम सुश्री किरण आंजना,तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, बीईओ विनोद कुमार कोरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.