किसानों से व्यापारी खाद के वसूल रहा था अधिक दाम, जयस के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर में आज दोपहर 1 बजे के लगभग ग्रामीण किसान भीमा बिलवाल एवं उनके साथी ग्राम टोकरिया झीरण से खाद खरीदने आज़ाद नगर भाबरा के अलीराजपुर रोड़ पर स्थित चन्दन पिता गेन्दांलाल भटेवरा की दुकान पर गए। दुकान पर किमत का बोर्ड लगा हुआ था। जिसमे खाद की किमत 266.50 पैसा लिखे हुए है। लेकिन ईन दो ग्रामीण किसानो से 370/ रुपया यानी एक बोरी पर 102/ रुपये अधिक वसुला जा रहा था। जैसै ही ईस घटना की खबर जयस को मिली। तुरंत तहसीलदार चन्द्रशेखर आज़ाद नगर को सुचना दी गई। तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा और नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, पटवारी भुरसिंग डावर तत्काल मोके पर पहुँचे। बिना देर किये तत्काल कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया। जयस की ओर से रविन्द्र वाखला, अजय बामनिया, बसंत अजनार, मनोज डामोर, दिनेश नलवाया, ईन्दरसिंह ,लछ्मण अजय डावर कमलेश बघेल, राधुसिह अवासिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.