किसानों की बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना, जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की चेतावनी दी

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आज जोबट विधानसभा के चंद्रशेखर आजाद नगर में जिला कांग्रेस के तत्वावधान में वोल्टेज की कमी को लेकर प्रदर्शन किया गया। वोल्टेज नहीं होने से किसानों की फसल चौपट हो रही है। कांग्रेसियों ने विद्युत मंडल वालों की अर्थी बनाकर विद्युत मंडल के विभाग का पुतला जलाया। इस दौरान एसडीएम के नाम ज्ञापन भी दिया।

धरना प्रदर्शन करते हुए आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा 8 दिन में अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला अर्थी के रूप में जिला मुख्यालय पर निकाला जाएगा। जिला कलेक्टर का कलेक्टर के सामने पुतला दहन करेंगे। उन्होंने कहा बिजली और वोल्टेज की कमी के कारण परेशानी का सामना किसान कर रहे हैं। पटेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं कि हम काम  कर रहे हैं लेकिन वे केवल भ्रष्टाचार के सिवाय और बड़ी बड़ी बात करने की सिवाय कुछ भी नहीं कर रहे हैं। नगर में पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के यहां चोरी हुई थी उसके आरोपी अब तक नहीं पकड़ाए। हमर चोरियों का खुलास नहीं हुआ तो हम पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी धरना देंगे। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर भाबरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह लाइक मोहम्मद शेख मयंक सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। टांटिया मामा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परथी दादा अंबेडकर मूर्ति पर मलयार्पणकर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.