आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली। उन्होंने झोतराडा के शिव मंदिर से आजाद नगर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर चली।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर-घर तिरंगा अभियान चलाया है। इसके समर्थन में निर्मला डावर व महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर कावड़ यात्रा में शामिल हुई। झोतराड़ा से सभी कावड़ हाथ में लिए पैदल आज़ाद नगर पहुंचे। नगर प्रवेश के बाद मुख्य मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पहुंचे, जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा के दौरान पुलिस थाने का स्टाफ भी तिरंगा लेकर साथ चल रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी विजय देवड़ा, एसआई भीमसिंह सिसोदिया, नायक, एसआई फारूख खान, आनंद अनारे, अंकित रावल शामिल थे।
