काकड़बारी के ग्रामीण कलेक्टर से मिले, एनएच-56 से लगे निर्माण नहीं तोड़ने की मांग की, ग्रामीण बोले-स्कूल भी टूट फूट में आ रहे पढ़ाई कैसे करेंगे बच्चे

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
नेशनल हाईवे के निर्माण पर अब ग्राम काकड़बारी के ग्रामीणों ने आपत्ति ली है। इसे लेकर ग्रामीण पूर्व विधायक माधोसिंह डावर के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले। मंगलवार को उन्होंने कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर को आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा कि रूट के बीच में स्कूल भी आ रहा है। अगर यह टूट गए तो बच्चों के भविष्य भी अंधरे में अटक जाएगा।
डावर के साथ आए पूर्व सरपंच करणसिंह ने कहा ग्राम काकड़बारी सर्वे नंबर 374/2 पर ग्राम पंचायत के दो भवन की दो बिल्डिंग, ई-पंचायत भवन, सर्वे नंबर 351 पर शासकीय मिडिल स्कूल के पांच भवन, सर्वे नंबर 374/1/2 पर अन्य शासकीय स्कूल एवं उचित मूल्य दुकान का भवन है। इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय, करण पिता झितरा के दो मकान, एक पुराना मकान, बदिया पिता गला, प्रताप पिता पांगल, रमेश पिता दला, महेंद्र पिता बटुला के मकान है। आवेदन में कहा की सड़क निकालने के लिए नेशनल हाईवे ने जो रूट तय किया है उसमें सभी निर्माण उस रूट के बीच आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा मकान बनाने में पूरा जीवन लगता है अगर यह टूट गए तो दोबारा कैसे घर बनाएंगे। आर्थिक नुकसान भी होगा। वहीं स्कूल भवन टूटे तो बच्चे पढ़ाई कहां करेंगे, इसके लिए नया निर्माण करना पड़ेगा। इससे शासन का नुकसान भी होगा। पूर्व में जो रोड़ है वहीं से उसे चौड़ा करके निकाला जाए, वहां बहुत जगह है। उन्होंने कलेक्टर से मौके पर आकर स्थिति देखने की मांग भी की। साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से रूट बदलने की मांग की है।

नगरवासी भी कलेक्टर से मिले

चंद्रशेखर आजाद नगर के रहवासी भी कलेक्टर से मिले। उन्होंने कहा शहर से अगर सड़क निकाली जाएगी तो लोगों का नुकसान होगा। जबकि बायपास निर्माण होने से ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। इसलिए प्रशासन बायपास के लिए अन्य रूट तय करें। ताकि किसी का नुकसान ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.