फिरोज खान अलीराजपुर
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर ली जा रही ऑनलाईन कक्षाएं सराहनीय पहल
कलेक्टर विद्यालय में जाकर पढ़ा नहीं सकते लेकिन यदि विद्यालय स्टाफ सक्रिय हैं तो उन्हें आवश्यक सहयोग अवश्य प्रदान कर सकते हैं| कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किए गए प्रयासों के तहत विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही ऑनलाइन कक्षा संचालन एक सराहनीय कदम हैं | मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई यह जानकर की एक ओर जहां शासकीय विद्यालय में कोविड-19 महामारी के चलते विद्यालय की पढ़ाई ठप्प पड़ी हैं, वहीं आलीराजपुर जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यालय शिक्षकों के प्रयास से विगत दो माह से निरंतर आनलाईन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं| इस अतिरिक्त प्रयास के लिए विद्यालय समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं |यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के ऑनलाइन कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की स्टाफ एवं ऑनलाइन विद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कही |
