कलेक्‍टर माथुर ने SIR अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य करने के लिए चौगड का किया सम्‍मान 

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

कलेक्‍टर नीतू माथुर ने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत जोबट विधानसभा 192 क्षेत्र के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 49 के बीएलओं श्री मनोज चौगड द्वारा शत प्रतिशत गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन करने पर उनका सम्‍मान किया । इस दौरान कलेक्‍टर मा‍थुर ने उनसे चर्चा कर इस कार्य पुरा करने में उनके अनुभव की जानकारी ली ।

चौगड ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर का ग्राम बीना दूरस्‍थ क्षेत्र में है जहॉ उन्‍होने 8 सौ से अधिक मतदाताओं के घर घर जाकर सत्‍यापन किया , सत्‍यापन के दौरान कई ग्रामीणों के पलायन करने की जानकारी मिली , उन्‍होने पलायन पर गए नागरिकों से फोन पर चर्चा कर जानकारी एकत्रित की साथ की गणना पत्र में चाही गई जानकारी को क्रमवार अंकित किया । इस दौरान जमीनी अमला जैसे सचिव , चौकीदार आदि ने भी उनके सहयोग कर शत प्रतिशत गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन में सहायता की ।

इस दौरान कलेक्‍टर माथुर ने फुल गुच्‍छ देकर उनका सम्‍मान किया साथ ही अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निधि मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि वितरित परिस्‍थतियों में बेहतर कार्य करने के लिए श्री चौगड का नाम निर्वाचन आयोग को भी प्रस्‍ताववित करें ताकि इन्‍हे राज्‍य स्‍तर पर सम्‍मान किया जा सकें ।

कलेक्‍टर माथुर द्वारा बताया गया कि जिले के प्रथम श्री चौगड प्रथम ऐसे बीएलओं है और ,जिन्‍होने समय सीमा के पूर्व अपना एसआईआर के कार्य में शत प्रतिशत किया है अन्‍य बीएलओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए साथ ही इस तरह समस्‍त बीएलओं का क्रम वार सम्‍मान जिला स्‍तर पर किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.