कलेक्टर ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण खामियां देखने पर लगाई फटकार

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ादनगर 

शासकीय हॉस्पिटल आज़ाद नगर का कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने औचक निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता और आज़ाद नगर एसडीएम अखिल राठौड़ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और मरीजों से समय-समय पर जांच देखरेख आदि करने के बारे में जानकारी ली साथ ही मरीजों को दिए जाने वाली दवाई आदि की भी जानकारी लेकर अस्पताल में साफ सफाई भी देखी। निरक्षण के दौरान एनआरसी में एक बच्चा ज्यादा कुपोषित था। कलेक्टर ने कहा बच्चे की माँ को 21 दिन तक रहो आप का बच्चा काफी कमजोर है 21 दिन बाद जब अच्छी हेल्थ बन जाए तब अपने घर जाना । कलेक्टर द्वारा अस्पताल में खामियां देखने पर फटकार के बाद ही अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर मरीजों की देखरेख में लग गए साथ ही भागदौड़ करते नजर आए।

कुपोषित बच्चा देख भड़के अधिकारी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही-

यहां पर  कुपोषित  बच्चे की  भर्ती होने पर  उसके माता-पिता से  अधिकारियों ने चर्चा की जिसमें   मीनू अनुसार  भोजन   और पोषण आहार नहीं देने की बात सामने आने पर अस्पताल स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को भोजन और पोषण आहार मेनू अनुसार दिया जाए यदि अस्पताल द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सुनकर मौके पर मौजूद सीबीएमओ डॉक्टर मंजुला चौहान की बोलती बंद हो गई।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.