कलेक्टर नीतू माथुर ने आज़ाद की जन्मभूमि को किया नमन, अधिकारियों को दी चेतावनी: ‘लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
आज चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) की ऐतिहासिक भूमि पर पहली बार कलेक्टर नीतू माथुर पहुँचीं। उन्होंने सबसे पहले वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि पर पहुँचकर उन्हें नमन किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की, जिसमें एसडीएम निधि मिश्रा, तहसीलदार जितेंद्र तोमर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जहां कार्यों की गति धीमी पाई गई, वहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुधार के लिए सुझाव दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि कार्यों में लापरवाही या सुस्ती पाई गई तो आगे जिम्मेदारी तय की जाएगी। एसडीएम कार्यालय में बड़ा भावटा के मृतक राजू की पत्नी वह तीन मासूम बच्चों के साथ पूरे गांव वालों के साथ परिवारजन कलेक्टर के पास न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे कलेक्टर को आवेदन दिया और कलेक्टर ने उन्हें सुना और आश्वासन दिया कि कल आप आलीराजपुर एसपी से मिलिए।
