कर्मचारी संगठनों की बैठक में उठा वेतन और ई-अटेंडेंस का मुद्दा, कार्यकारिणी का भी गठन

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर राज्य कर्मचारी संघ, प्रांतीय शिक्षक ,ओपीएस संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक शीतला माता मंदिर चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित की गई बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। 

बैठक संघ जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला,लालसिह डावर, सुरेन्द चौहान, लियाकत अली मोमिन, जगदीशचंद्र डॉगी , की विशेष उपस्थिति में रखी गई lउपस्थित शिक्षकों ने एक-एक कर वेतन निर्धारण, कर्मोंन्नति एरियर, सातवें वेतनमान की क़िस्त डी ए एरियर सहित अन्य समस्या बताई शिक्षकों ने ईअटेंडेंस के बारे में भीअपने विचार रखते हुए इसे शिक्षक की गरिमा के विपरीत व आमानवीय बताया एवं इसे सभी विभागों में लागू किया जावे नही तो शिक्षक इसका विरोध करेंगे  l बैठक में चंदशेखर आजाद नगर की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अभिषेक डावर ,प्रांतीय शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्रमुवेल,ओपीएस  केशवसिंह सोलंकी ,महिला इकाई अध्यक्ष अनिता डामोर, उपाध्यक्ष रेखा सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की गई को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव निरंतर कर्मचारी हित में कार्य कर रहे हैं एवं निर्णय ले रहे हैं, किंतु निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारी समय पर शिक्षकों उनके वाजिब हक को नही दिला पा रहे, हम लंबे समय से आवेदन, निवेदन  के माध्यम से हम अपनी बात रख रहे हैं किंतु समस्या जस के तस बनी हुई है जिसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है,आगामी दिनों में रैली, धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेगे,  lइस अवसर पर  सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.