एसपी और बच्चों के बीच हुई बातचीत, बच्चों के जवाब सुन एसपी भी मुस्कुरा दिए

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

अलीराजपुर जिले के पुलिस कप्तान मनोज़ कुमार सिंह शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आजाद नगर में थे।  इस दौरान वे एक शिक्षक की तरह कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू हुए और उनसे चर्चा की। एसपी और बच्चों के बीच कई बातें हुई। बच्चों के जवाब सुन कभी एसपी मुस्कुराए तो कभी एसपी के सवाल पर बच्चों ने अपनी नटखट मुस्कान बिखेरी।

मौका था शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की 116 वीं जन्म जयंती पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का। प्रस्तुति देखने आए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को देख एसपी सिंह उनसे चर्चा करने लगे, पहले तो पढ़ाई को लेकर बच्चों से कुछ सवाल किए। बच्चों से पूछा कि आप पढ़ाई कर बड़े होकर क्या पुलिस बनोगे, इस पर बच्चे पहले मुस्कुराने लगे। फिर एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपनी यूनिफॉर्म पर हाथ रख बच्चों को कहा कि आपको पुलिस की वर्दी अच्छी नही लगती क्या, आप अच्छी पढ़ाई कर बड़े होकर मुझ जैसे पुलिस अधिकारी बनोगे। बस इतना सुन स्कूल के बच्चे खुश हुए और मुस्कुराकर एसपी साहब से हाथ मिलाने लगे l बच्चे कहने लगे के हां बड़े होकर हम आपके तरह ही पुलिस अफसर बनेंगे। बच्चों का जवाब सुन एसपी साहब भी मुस्कुरा दिए। इतना ही नहीं आसपास खड़े सभी लोग भी मुस्कुराने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.