एसडीएम निधि मिश्रा ने दी सख्त हिदायत — 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट 100% चाहिए, जनशिक्षक करें सुधार

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

जनपद शिक्षा केंद्र में आज अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) निधि मिश्रा ने विकासखंड स्तर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी प्राचार्य एवं जनशिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एसडीएम मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 100% लाना प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए रिमेडियल क्लास अनिवार्य रूप से लगाएँ, और अनुपस्थित बच्चों के पालकों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय में उपस्थित करने का प्रयास करें।

एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद पुनः बैठक ली जाएगी और रिज़ल्ट की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रश्न बैंक के माध्यम से बच्चों को बेहतर अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।

जनशिक्षकों को विशेष रूप से चेताया गया कि वे अपने कार्य में सुधार लाएँ, बच्चों की सीखने की क्षमता (दक्षता) को बढ़ाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत गंभीरता से काम करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन (MDM) बच्चों को मीनू अनुसार व पोषक तत्वों से युक्त उपलब्ध कराया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.