एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
अव्यवस्था, यातायात जाम और अतिक्रमण से जूझ रहे आज़ाद नगर बस स्टैंड को आज एक नई और व्यवस्थित पहचान मिली है। एसडीएम निधि मिश्रा ने नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसका उद्देश्य बस स्टैंड को यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुंदर बनाना है। इस कार्रवाई के दौरान, बस स्टैंड की सड़क पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके और वर्षों पुरानी जाम की समस्या खत्म हो सके।
