एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा ग्रामीणों में जरूरतमंद को किया जा रहा राशन वितरण

0

आरिफ हुसैन@ आजादनगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में एजुकेट गर्ल्स, गैर लाभकारी संस्था जो की भारत के तीन राज्यों में बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत है, संस्था ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए इस साल भी सूखा राशन वितरण का कार्य 6 जुलाई से विकासखंड आज़ाद नगर में जिला प्रबंधक अजय लावरे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार के तत्वाधान में शुरू किया। संस्था ने फील्ड स्टाफ के माध्यम से समुदाय को कॉलिंग की और ऐसे परिवारों की पहचान की जिनको राशन की आवश्यक है उन परिवार तक राशन एवं स्वच्छता कीट पहुंचाने का कार्य जिला अलीराजपुर के विकासखंड आज़ाद नगर की 19 ग्राम पंचायत में 354 परिवारो तक राशन वितरण का कार्य शुरु किया गया। इस कार्यक्रम को सीईओ जनपद अजय सिंह वर्मा, शिक्षा विभाग खंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र बैरागी एवं बीएससी मगनसिंह ड़ावर ने राशन वितरण के वाहन को हरी झण्डी दिखायी। आज़ाद नगर ब्लॉक अधिकारी एजुकेट गर्ल्स के धर्मेन्द्र पाटीदार ने बताया की अलिराजपुर देश के सबसे अधिक गरीबी वाले शहरों में से एक है। यहां के लोगों के पास पहले से ही मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं और लॉकडाउन की वजह से वें मिलना भी मुश्किल हो गया है। जहाँ पर समुदाय के लोगों को दैनिक आवश्यकताओं जैसे कि किराने का सामान, सैनिटाइज़र, मास्क तथा लड़कियों को सैनिटेरी पैड प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एजुकेट गर्ल्स की टीम बालिका के फील्ड कॉर्डिनेटर लगातार सभी लोगों से ये अनुरोध कर रहे हैं की वैक्सीन लगवाए, बिना मास्क घर से बाहर ना निकले।आने वाले समय में संस्था द्वारा अलीराजपुर जिले के सभी विकासखंड में राशन वितरण जारी रखेंगे।
इस कार्यक्रम में एजुकेट गर्ल्स संस्था से धर्मेंद्र पाटीदार ब्लॉक अधिकारी और फ़ील्ड कोर्डिंनेटर करण चंगौड उपस्थित थे।

फ़ोटो -1 वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए सीईओ अजय वर्मा व बीआरसी राजेन्द्र बैरागी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.