आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर एवं उदयगढ़ विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग द्वारा विभागीय बैठक का आयोजन कृषि विभाग ने गुरुवार को उप संचालक कृषि केसी वास्कले एवं उप संचालक आत्मा डीएस मौर्य गुणवत्ता नियंत्रण अनिल अवास्या एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम एस चंगोड़ आजाद नगर के साथ विकासखंड के समस्त खाद बीज दवाई के व्यापारियों के साथ बैठक की। इस विभागीय बैठक में उप संचालक केसी वास्कले द्वारा व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों को शासन के निर्देशानुसार संचालित करने के लिए कहा। साथ ही व्यापारियों से अपनी अपनी दुकान की जानकारी समय-समय पर खरीदी बिक्री स्टॉक आदि की जानकारी विभाग को देने के निर्देश दिए। वहीं दुकानों पर अच्छी गुणवत्ता के साथ खाद बीज दवाई का वितरण करने, विकासखंड स्तर पर ऐसे व्यापारियों को चिन्हित किया गया जो लाइसेंस लेकर ही व्यापार करें या फिर अपना लाइसेंस समाप्त करने की बात कही। वहीं उप संचालक वास्कले ने रासायनिक खाद एवं दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी कि खाद कब और दवाई कौन सी और कितनी मात्रा में डाली जाना चाहिए। रासायनिक खाद एवं दवाइयों के दुष्परिणाम भी बताए गए और जैविक खेती एवं जैविक उत्पादन बेचने पर जोर दिया गया। व्यपारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल एवं खाद-बीज-दवाई के समस्त व्यपारी विक्रेता उपस्थित थे।
)