उत्कृष्ट विद्यालय में अमृत महोत्सव मनाया, देशभक्ति के तरानों से गूंजा स्कूल

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर के शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूली विद्यार्थियों ने विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों की दी शानदार प्रस्तुति।
स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में मनाएं जा रहे अमृत महोत्सव से प्रेरित होकर संस्था प्राचार्य प्रभारी निलेश शाह व स्टाफ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों में देश भक्ति का जज्बा जगाने के लिए देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था के विद्यार्थियों ने भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर कार्यक्रम में अतिथि बतौर खंडशिक्षाधिकारी विनोद कुमार कोरी ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात हैं कि कोराना काल के दौरान भी उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना नियम का पालन करते हुवे देश भक्ति का जज्बा बनाएं रखने के लिये ऐसे आयोजन किये जा रहे| देश सेवा व राष्ट्रभक्ति सबसे बडी़ सेवा हैं जो सर्वोपरि हैं।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया| आभार शिक्षक आशीष सोनी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.