उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

बोर्ड परीक्षा-2025 के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा आराधना संजय प्रजापत ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि भुवनेश्वर पिता सज्जन सिंह ने 86.4अंक प्राप्त कर कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड परीक्षा परिणाम के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 72.22 प्रतिशत रहा जबकि सभी संकाय में कक्षा 12वीं का औसत परीक्षा परिणाम 63.85 रहा। विद्यालय में विभिन्न संकायों के तहत् कक्षा 12वीं में वाणिज्य विषय में 90.90,विज्ञान में 80.74 प्रतिशत जबकि सबसे कम कला संकाय में 42.85 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। 

विद्यालय में कक्षा दसवीं की टॉप10 की सूची में विद्यालय के छात्र भुवनेश्वर सज्जन सिंह 86.4, माधुरी गोपाल 82.2, भीम सिंह शंकर77.8, नगर सिंह जोगडि़या 75.4, चाहत संजय 73.8,भारत आलम सिंह 72.2, मयूरी संजय 70.2,राहुल रघुनाथ 69.8, जयेश कदम65.8,छोटू आलम 64.6 प्रतिशत रहे। जबकि कक्षा 12वीं की टाप टेन सूची में आराधना संजय प्रजापत 86.8, जितेंद्र केरिया कनेश 85.6,नकुल महेंद्र शुक्ला 83.8, सनी लक्ष्मण आचार्य 82.4, करणवीर रघुवीर ठाकुर 77, सोहम जितेंद्र पांचाल 77, ध्रुवी संदीप सोनी 76.8, नरसू दिनेश वाखला 72.8, रोहित मावी 72.6,अजय रावत 72.6, प्रवीण मसानिया 70.4, जयदीप मावी 70 प्रतिशत रहे। लैपटॉप की पात्रता सूची में कुल सात विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों की सफलता पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह,संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शाहीद मो.शेख,आनंद ताहेड़,रतनसिंह रावत,हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखर सिंह कुशवाह ने मौके पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.