उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
बोर्ड परीक्षा-2025 के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा आराधना संजय प्रजापत ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि भुवनेश्वर पिता सज्जन सिंह ने 86.4अंक प्राप्त कर कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षा परिणाम के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 72.22 प्रतिशत रहा जबकि सभी संकाय में कक्षा 12वीं का औसत परीक्षा परिणाम 63.85 रहा। विद्यालय में विभिन्न संकायों के तहत् कक्षा 12वीं में वाणिज्य विषय में 90.90,विज्ञान में 80.74 प्रतिशत जबकि सबसे कम कला संकाय में 42.85 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

