उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के दस विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वी बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक किये अर्जित

0

आरिफ हुसैन @चंद्रशेखर आजाद नगर

कोविड-19 के चलते निरस्त हुई बोर्ड परीक्षाओं के तहत् कक्षा-12 वी का परीक्षा परिणाम कक्षा-10वी के परीक्षा परिणाम को आधार बनाकर घोषित किया गया| जिसमें नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये|
सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक वैभवी जायसवाल ने प्राप्त किये जबकि जितेंद्र भुवान,रमणीत सुखपाल,प्रतीक्षा हेमेन्द्र गुप्ता ने 89 प्रतिशत| कविता कलमसिंह,रौनक केशरसिंह ने 86 प्रतिशत, मयूर-राजेश 84,निधि-मनोज 83,अभिमन्यु-कमल82,राधा-डुंगरसिंह ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये|
उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष राजेश जायसवाल,प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, सिराजुद्दीन शेख, राजशेखर कुलकर्णी, शाहिद शेख, रतन सिंह रावत, महेंद्र गोयल, हेमेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी, शेखर कुशवाह, मुकेश मंडलोई,आशीष सोनी, राधेश्याम बिरला,रंजना भाबर,शिवांगनी गौड़, सेवंता कनेश,शीतल मोहनिया स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

कोई डाक्टर तो कोई आईएएस बनना चाहता हैं

विद्यार्थियों में से छात्रा वैभवी जायसवाल व छात्र मयूर नलवाया,जितेंद्र ने कहा वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही वह डाक्टर बनना चाहती हैं| जबकि प्रतीक्षा गुप्ता व सुमईया मकरानी स्नातक कर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं| रमणीय अहलुवालिया कंपनी सीईओ बनना चाहती हैं| निधि बी फार्मा करना चाहती हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.