आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस द्वारा इंडिया का बिगेस्ट टीवी रियल्टी इंडिया टॉप मॉडल session 5 में पूरे इंडिया से कई पार्टिसिपेट ने मॉडलिंग में भाग लिया। इसी में चंद्रशेखर आजाद नगर से चित्रांशु मोडिया ने पार्टिसिपेट कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह शो जल्द ही 9-एक्स एम टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है। युवक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
