आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, स्वयं सेवकों का जगह-जगह स्वागत किया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चन्द्र शेखर आजाद नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को चन्द्र शेखर आजाद नगर के मण्डी ग्राउंड से पथ संचलन का आयोजन किया गया। घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवक अनुशासन और एकता के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे।

नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता निर्मल आडीवाल प्रांत छात्रावास कार्य प्रमुख थे। मंच पर आसीन जिला कार्यवाह कारसिग सोलंकी खंड कार्यवाह तकसिंह चौहान खंड संचालक मुख्य ध्वजवाहक कमलेश चंगोड रहे। पथ संचलन चन्द्र शेखर आजाद नगर के मंडी ग्राउंड से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से होते हुए निकला। इस दौरान नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.