आरंभ संस्था और चाइल्ड फंड इंटरनेशनल ने किशोरियों-युवाओं को दिए स्वास्थ्य और शिक्षा किट्स

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

किशोरियों और युवाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ संस्था, चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के सहयोग से भभरा क्षेत्र में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत 190 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता किट्स (MHM Kits) और 207 युवाओं को शिक्षा किट्स वितरित की गईं।

इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षित एवं गरिमामयी माहवारी प्रबंधन के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करना और युवाओं को शैक्षणिक संसाधनों से सशक्त बनाना है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।

शिक्षा किट में शामिल सामग्री:

स्कूल बैग, करियर गाइडेंस पुस्तक, कैलकुलेटर, 10 पेन का पैकेट, 4 लंबी नोटबुक्स

माहवारी स्वच्छता किट में शामिल सामग्री:

नेल कटर, कंघी, शैम्पू, स्नान साबुन (6 नग), टूथब्रश एवं टूथपेस्ट (3 सेट), महिला अंडरवियर (2 नग), सेनेटरी पैड्स (6 पैक), छोटी वैनिटी बॉक्स

इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय समुदाय, किशोरियों और युवाओं ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया और इसे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। आयोजकों ने भी इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सशक्तिकरण में सहायक होती हैं, बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर व्यापक सामाजिक जागरूकता भी उत्पन्न करती हैं।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:

• कमलेश डांगी (पंचायत मंत्री, रिंगोल)

• पेमला गणावा (सरपंच, सेजावाड़ा)

• मिथुन हठीला (पंचायत मोबिलाइज़र, सेजावाड़ा)

इस आयोजन की सफलता के पीछे आरंभ संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुप सहाय और परियोजना प्रमुख श्रीमती रीता बोहिदार का मार्गदर्शन रहा।

साथ ही कार्यक्रम प्रबंधक श्री संतोष कांबले, परियोजना समन्वयक विजय पाटीदार और फील्ड स्वयंसेवक के सदस्य रमेश, संजय, एवं अर्जुन का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने यह आश्वस्त किया कि आरंभ संस्था और चाइल्ड फंड इंटरनेशनल भविष्य में भी इसी तरह की सकारात्मक और जीवन को बदलने वाली पहलों को निरंतर जारी रखेंगे, ताकि समाज के सबसे आवश्यक वर्गों – बच्चों और युवाओं – को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.