भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
किशोरियों और युवाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ संस्था, चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के सहयोग से भभरा क्षेत्र में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत 190 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता किट्स (MHM Kits) और 207 युवाओं को शिक्षा किट्स वितरित की गईं।
इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षित एवं गरिमामयी माहवारी प्रबंधन के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करना और युवाओं को शैक्षणिक संसाधनों से सशक्त बनाना है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।
