आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल झोतराडा महादेव, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उंडारी दर्शन करने पहुंचे
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
महाशिवरात्री के अवसर पर कांग्रेस के आदिवासी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ,जोबट विधायक सेना पटेल अपने समर्थकों कार्यकर्ता के साथ ,झोतराडा महादेव मंदिर ,जोबट क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महोदव मंदिर उण्डारी दर्शन को पहुचे।!
सबसे पहले झोतराड़ा महादेव मंदिर पहुंच कर दर्शन कर भंडारे में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किए भंडारे में प्रसादी के लिए पटेल दंपति ने 1 क्विंटल नुकदी,भंडारे के लिए व्यवस्था कीया
,पटेल दंपति ने कुछ मुकबाधिर,दिव्यांगो को देखा उनको सहायता राशि देते हुये अमानकुआ सरपंच राकेश से से चर्चा कर कहा इनको मेरे ऑफिस में लेके आना जो जरूरत होगी मद्दाद करूँगा!! वहीं जोबट में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महोदव मंदिर उँड़ारी जोबट में दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर महेश पटेल ने ग़ैर निकाल ख़ुद ढोल बजा के महादेव मंदिर की परिक्रमा कर भगोरिया, होली की शुभकामनाएँ बधाई दी!!
