आजाद नगर कस्‍बे के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि कस्‍बा आजादनगर मे कस्‍बा अलीराजपुर की तर्ज पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जाने के संबंध मे विस्‍तृत चर्चा एवं आमसहमत‍ि हेतु आज दिनांक 01/03/2025 को नगर पालिका आजादनगर मे जन प्रतिनिधियों,  गणमान्‍य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। 

उक्‍त आयोजित बैठक मे मुख्‍यरूप से भूतपूर्व जोबट विधायक माधौसिंह डावर,  नगर पालिका उपाध्‍यक्ष नारायण अरोडा,  सकल व्‍यापारी संघ अध्‍यक्ष नितिन शाह, जामा मस्जिद के सदर मोहम्‍मद इशहाक, हुसैनी मस्जिद के सदर श्री फिरोज खॉन,  बोहरा समाज के प्रमुख अली असगर एवं होजेफा असद तथा तहसीलदार श्री जितेन्‍द्र सिंह तौमर, नगर पालिका सीएमओ सुशील ठाकुर एवं थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया उपस्थित हुये। 

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित जनप्रत‍िनिधियों एवं गणमान्‍य नागरिकों का स्‍वागत किया गया पश्‍चात बैठक के अगले चरण मे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा अलीराजपुर कस्‍बें की तर्ज पर कस्‍बा आजादनगर में भी सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की आवश्‍यकता के बारें मे विस्‍तृत रूप से बताया तथा सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें के संबंध में नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिकों एवं प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा से निश्चित ही बहुत कम समय मे सीसीटीव्‍ही कैमरे नगर मे लगाये जा सकते हैं, जिस पर बैठक मे उपस्थित सभी के द्वारा आम सहमति दी गई एवं जनप्रतिनिधि, राजस्‍व विभाग एवं नगर पालिका के आपसी समन्‍वय से एक कमेटी गठित की गई है, जो बहुत जल्‍द नगर मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की आवश्‍यकता/स्‍थान, बजट एवं अन्‍य तकनीकी बिंदुआ का आकलन कर विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिस पर आगामी समय मे निर्णय लिया जाकर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की प्रक्रिया प्रांरभ की जावेगी। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि वर्तमान मे कस्‍बा आजादनगर के बढते क्षेत्रफल, अपराध एवं कानून व्‍यवस्‍था के मदेदनजर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाया जाना बहुत ही आवश्‍यक है, जिस संबंध में आज की बैठक मे सकारात्‍मक चर्चा हुई है, जो निश्चित ही भविष्‍य में आजादनगर के लिये लाभकारी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.