चंद्रशेखर आजाद नगर@आरीफ हुसैन
नगर के लोगों के लिये सौभाग्य का विषय हैं कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म तत्कालीन भाबरा वर वर्तमान चंद्रशेखर आजाद नगर में हुआ था। आजाद ऐसे सख्स थे जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी शहादत को चुना और देश को आजादी दिलाई। हमें उनकी शहादत को याद रखना होगा। आजाद जी के नाम पर जो भी मांगोगे वह अवश्य मिलेगा। यह बात चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर जनसमुदाय को संबोधित करते हुए औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री तथा अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन व सिंह दत्तीगांव ने कहीं। नगर के लिए सांसद प्रतिनिधि पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने स्वागत भाषण में खेल मैदान की मांग रखी जो पूर्व में स्वीकृत होकर निरस्त हो थी। क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के लिए तीरंदाजी व निशाने में अभ्यास के लिए। अकादमी बनाए जाने की मांग की। डावर ने कहा अब समय आ गया कि आजाद को भारतरत्न का सम्मान दिया जाना चाहिए। इस हेतू अनुशंसा के लिये प्रभारी मंत्री से आग्रह किया।
प्रदेश भाजपा महामंत्री व इंदौर जिले के प्रभारी भगवानदास सबनानी ने कहा कि चाहे जो भी हो आजाद के बलिदान को हम भुला नहीं सकते| देश को अब अंग्रेजों के बाद ऐसी ताकतों से बचाना होगा जो देश को अंदर से बांटने की बात करते हैं। कार्यक्रम को रतलाम-झाबुआ क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आजाद एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने अपनी मां से ज्यादा मातृभूमि के लिए जीवन में कोई समझौता नहीं किया।
