आज़ाद क्रिकेट क्लब देवली द्वारा आयोजित ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

ग्राम देवली (जोबट विधानसभा, जिला अलीराजपुर) में आज़ाद क्रिकेट क्लब देवली द्वारा आयोजित ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सावन माता मंदिर देवली में माता जी की विधिवत पूजन-अर्चना के साथ हुआ, टूर्नामेंट 3 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा एवं फाइनल मुकाबला 10 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

इस अवसर पर जोबट विधानसभा प्रभारी विशाल रावत ने युवाओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि खेल मैदान से ही मजबूत नेतृत्व और अनुशासित समाज का निर्माण होता है तथा उन्होंने स्वयं बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में देवली जैसे ग्रामीण अंचलों में बड़े स्तर के खेल आयोजनों के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, ग्राम सरपंच श्री बाबू भाई परमार ने भी कहा कि ऐसे आयोजन गांव को नई पहचान देते हैं और युवाओं को नशा व गलत दिशा से दूर रखकर सकारात्मक मार्ग पर ले जाते हैं, इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम देवली के युवाओं राकेश कटारा, जग्गू परमार, दिलीप कटारा, गोकुल कटारा, दिनेश परमार, अखिलेश परमार, रमा परमार, दिलीप परमार, गोकुल परमार, कालिया कटारा, ईश्वर परमार एवं अंकित गोहिल की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही, यह टूर्नामेंट क्षेत्र में सामाजिक एकता, युवा सशक्तिकरण और जनसरोकार से जुड़ी राजनीति का सशक्त संदेश दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.