आगामी त्योहार ईद और परशुराम जयंती को लेकर हुई बैठक

May

आरीफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

टाउन हॉल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर, एसडीएम किरण आंजना तहसीलदार जितेंद्र तोमर, थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, सीएमओ इकबाल मनिहार, जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक रखी गई। 

एडीशनल एसपी सेंगर और एसडीएम आंजना ने कहा कि आने वाले आगामी त्योहार को आप लोग शांति पूर्ण और अच्छे से मनाएं। साथ ही प्रशासन का सहयोग भी करे। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए नगर की कई समस्याओं को लेकर नागरिकों से चर्चा की गई। नगरवासियों ने अपनी बात रखते हुए समस्याएं बताई। साथ ही बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बात कही। नगर के बस स्टैंड पर सब्जी विक्रेताओं को बस स्टैंड से दूसरी जगह सब्जी की दुकाने लगवाई जाए ताकि हर रोज बस स्टैंड पर घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। थाना प्रभारी देवड़ा को भी अवगत कराया गया। जिसको लेकर थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ने सभी नागरिकों की बात सुनी और आश्वास्त किया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दो जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक की व्यवस्था आरक्षक अंकित रावल द्वारा की गई। बैठक में इशाक मकरानी, फिरोज खान, नरेंद्र परमार, अल्ली, संजय प्रजापत, निर्मल जायसवाल, लिमसिंग, यशवंत जैन, नितिन शाह सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।