चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय आईटीआई सेजावाड़ा में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अब ‘पहले आओ पहले पाओ की तर्ज अंतिम राउंड की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। नवीन रजिस्ट्रेशन/त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल पर जाकर सुधार या रजिस्ट्रंशन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम दिनांक 10-09-2025 समय 5:30 तक निम्नानुसार कार्यवाही की जा सकेगी।
च्वाईस फिलिंग करने के पूर्व आईटीआई में व्यवसायवार रिक्त सीटों की संख्या अवश्य जाँच कर लें। कैंडिडेट स्वेच्छा से किसी 01 आईटीआई के किसी 01 ट्रेड की च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे। समस्त रजिस्टर्ड कैंडिडेट को प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है। च्वाईस लॉक करने के पश्चात संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अतः केंडिडेट को सावधानी पूर्वक आईटीआई/व्यवसाय का चयन करना चाहिए।
कैंडिडेट को प्रवेश के लिए रु.50/- का भुगतान कर च्वाईस लॉक करना होगा, तत्पश्चात अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आईटीआई में प्रवेश हेतु समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं 02 सेट फोटोकॉपी सहित पहुँचकर वेरिफिकेशन तत्काल उसी दिवस करवाना होगा।
वेरिफिकेशन के पश्चात प्रवेश फीस 3275/- का भुगतान कर प्रवेश स्लिप प्रिंट कर आईटीआई में जमा करना होगा। यदि कैंडिडेट द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनका प्रवेश निरस्त कर रिक्त सीट अनुसार अन्य आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा।
शास.आई टी आई सेजावाडा भाबरा मे रिक्त सीटों का विवरण निम्नानुसार हैं l
-
फिटर मे रिक्त सीट =03
-
टेलर कटिंग & टेलरिंग मे रिक्त सीट =13
-
सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) मे रिक्त सीट =03