अशिक्षा के कारण पिछड़ा हुआ है हमारा जिला : वन मंत्री चौहान

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

स्थानीय जनपद पंचायत में वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने सरपंचों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा हमारा जिला अशिक्षा के कारण पिछड़ा हुआ है। इसलिए जरूरी है कि हम बच्चों को पढ़ाकर उन्हें शिक्षित करें, ताकि वे आगे बढ़ सके।

चौहान ने कहा गांव के सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं या नहीं इसका ध्यान रखा जाए। जो नहीं जा रहे उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलवाएं। उनके माता-पिता से बात करें कि बच्चों को स्कूल क्यों नहीं भेज रहे हो। अगर हमारे बच्चे पढ़ाई नहीं करें तो वे पिछड़े रह जाएंगे। शिक्षा के अभाव में हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पा रहा है। मंत्री ने जनपद सदस्य, पार्षदों और सरपंचों से कहा कि वे गांव-गांव में शिक्षा पर जोर दें। सरकार ने तीन दिन अभियान चला दिया लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी है कि गांव का एक भी बच्चा स्कूल जाने से नहीं चूके। माता-पिता को उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। बैठक में सांसद अनिता चौहान, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, किशोर शाह, हुजेफा असद, धर्मेंद्र जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में चौहान ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में शिक्षक भी पढ़ाने नहीं पहुंचते। सरपंचों से कहा कि अगर आपके गांव की स्कूलों में शिक्षक नहीं आते तो उनसे सवाल करें कि वे पढ़ाई कराने स्कूल क्यों नहीं आ रहे। अगर हम ध्यान नहीं देंगे तो शिक्षक लापरवाह हो जाएगा। अगर फिर भी आपकी नहीं सुने तो इसकी सूचना हमें दे, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। चौहान ने कहा 10वीं-12वीं पास विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश दिलाएं, ताकि वे डिप्लोमा लेकर रोजगार प्राप्त कर सके।