अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

जिले में अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिले में बढ़ते अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध शराब के परिवहन एवं तस्करी में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोहों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा किसी भी परिस्थिति में ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा न जाए।

इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध बीयर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और सजगता का परिणाम है।

दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे, थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक तूफ़ान क्रूजर क्लासिक वाहन (क्रमांक GJ 09 BM 6922) में बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और वाहन को घेराबंदी कर रोका गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें माउंट 6000 ब्रांड की 50 पेटियां बीयर पाई गईं, जिसकी कुल मात्रा 600 लीटर थी। इस पर आरोपी दिलीप पिता सोमला सिंगाडिया भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम महेन्द्र बुडी फल्या, थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 483/25, धारा 34(2) एवं 46 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बरामद बीयर की अनुमानित कीमत ₹1,38,000/- है, जबकि परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग ₹8,00,000/- आँकी गई है। इस प्रकार कुल जप्ती का मूल्य ₹9,38,000/- (नौ लाख अड़तीस हजार रुपये मात्र) है।

इस कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने बताया कि —“थाना आज़ाद नगर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही पुलिस प्रशासन की सतर्कता और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सफलता का उदाहरण है। जिले में शराब माफिया और तस्करी में संलिप्त नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ठोस और निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। जप्त की गई शराब के स्रोत एवं आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और इसमें कौन-कौन से व्यक्ति शामिल हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में मे थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोल सउनि दिनेश नरगावे सउनि कोशलेन्‍द्र प्रआर मुकेश एवं प्रआर भारत का का सराहनिय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.