भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
जिले में अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिले में बढ़ते अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध शराब के परिवहन एवं तस्करी में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोहों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा किसी भी परिस्थिति में ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा न जाए।
इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध बीयर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और सजगता का परिणाम है।
