अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री उईके ने श्रद्धांजलि दी
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री संपत्तियां उईके द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। उन्होंने आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक माधव सिंह डावर द्वारा आजाद स्मृति पार्क बनाने के लिए की गई राशि की मांग को माननीय मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव से स्वीकृत कराने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं,गरीबों और किसानों के प्रति संवेदनशील हैं वह उनके लिए हर सुविधा मुहैया कराएगी। ग्राम के फलियों में सड़क योजना, हैंडपंप खनन आदि की मांग पूरी करने की बात भी कही। इस अवसर पर स्वागत भाषण नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद वेडेकर,शैलेश दुबे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पूर्व स्वराज संस्थान संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति अभिलाषा ग्रुप, भोपाल की ओर से दी गई।

कार्यक्रम में इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व विधायक माधव सिंह डावर,भाजपा अलीराजपुर जिले के प्रभारी शैलेश दुबे,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर,नपा उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा,जिला कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर,एसपी राजेश व्यास,एसडीएम एसआर यादव,तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर,सीएमओ सुशील कुमार ठाकुर,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी,पार्षदगण,जनपद सदस्य,ग्राम सरपंच,सचिवगण अधिकारीगण,कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया आभार सीएमओ सुशील ठाकुर द्वारा माना गया।
