अभा सहित परिषद ने कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया, विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई आलीराजपुर के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा कहानी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कहानी लिखी गई। 

श्रेष्ठ कहानी के तहत कक्षा 10 वी के छात्र संजय पिता अजू अवासिया को प्रथम पुरस्कार तथा छात्रा मुस्कान पुष्करदास बैरागी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि कक्षा 12वीं के छात्र गौतम दलसिंह चौहान, युवराज पंकज सोनी व पृथ्वीराज धीरज देवड़ा को तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता के सहयोग से उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के प्राचार्य निलेश शाह द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान मंच से वितरित किये गये। 

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी,शाहीद शेख, मनोज सोनी सहित स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.