अतिथि शिक्षक के घर का ताला तोड़ चांदी के आभूषण चुरा ले गए चोर

0

भूपेंद्र चौहान चंद्रशेखर आजाद नगर

आलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में 17 नवंबर को हुई एक गंभीर वारदात के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 17 नवंबर की दोपहर लगभग 11:45 बजे से 2:00 बजे के बीच ग्राम मथना के एक फलिया में अतिथि शिक्षक के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। छोड़ घर में रखें चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना की सूचना देर शाम पुलिस थाना आजाद नगर में मौखिक रूप से प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

FIR में दर्ज विवरण के अनुसार, घर में रखी दो संपत्तियों में तोड़फोड़ की गई तथा कुछ सामान अस्त-व्यस्त मिला। मौके से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(1) व 305(a) के तहत केस पंजीबद्ध किया है। मामले की विवेचना ASI अमर कुमार जूनवाल को सौंपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.