थांदला। थांदला विधानसभा का प्रमुख पलवार क्षेत्र में भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कोकिंदा पर्वत की चरण स्थली ग्राम मोरझरी में आयोजित किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी, पंच सरपंच एवम दिलिप कटारा समर्थक उपास्थित हुए ।
साथ ही भाजपा के वरिष्ट नेता एवम पलवाड क्षेत्र के प्रमुख जन नेता दिलीप कटारा के जन्म दिवस पर आभार सभा का आयोजन भी किया गया । आयोजन में बड़ी संख्या में अंचल के भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे जिन्हे सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता दिलीप कटारा ने कहा की पलवाड़ क्षेत्र और अंचल हमेशा उनके साथ रहा है , भाजपा की शक्ति आप सभी जो यहा बड़ी संख्या में जुटे है के कारण ही है , आप कार्यकर्ताओ के सहयोग से ही अभी अभी हुए पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या भाजपा के सरपंच जीत कर आए है । मैं आप सभी कार्यकर्ताओ को हृदय से आभारी हु की मेरे द्वारा आयोजित इस सभा में आप एक बुलावे पर मौजूद हुए । वही दूसरी ओर थांदला में भी एक दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया है जिसमे संख्या बड़े प्रयासों के बाद भी नहीं जुट पाई है ।
