बोर्ड परीक्षाओं के समापन के साथ उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में बिदाई समारोह का हुआ आयोजन

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के साथ नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय  में कक्षा-12वी के छात्र-छात्राओं को कक्षा-9वी से 11 वी के विद्यार्थियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी बिदाई दी।

बिदाईरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन  में विद्यालय के इस परंपरागत आयोजन में बिदाई समारोह के आयोजनकर्ता विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं तथा जो विद्यार्थी बिदाई ले रहे उनसे कहना चाहूंगा वे अपनी आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता,शिक्षक-शिक्षिकाओं,विद्यालय व नगर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता,आशीष सोनी,गिरधारीलाल धाकड़,नरेन्द्र जायसवाल,राधेश्याम बिरला,चेतन चौहान,शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव,शिवांगनी गौड़,सेवंता कनेश,शीतल मोहनिया,शेहनाज शेख,राजू भिंडे,विक्रम चौहान,शंकरसिंह चंगोड़,अभिषेक श्रीवास्तव व विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के पूजन के साथ बिदाईरत कक्षा-12वी के विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत जूनियर विद्यार्थियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभी को स्वल्पाहार करवाया गया।

Comments are closed.