भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास बताया कि थाना आजादनगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 17 मार्च 2025 को ग्राम मेंढा बयड़ा फलिया निवासी फरियादी गुमान पिता इडा जमरा भीलाला ने थाना आजादनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में रात के समय अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी ने बताया कि उसने चांदी के जेवरात को एक थैली में भरकर बालू-रेती के ढेर में छुपा रखा था तथा नगदी रुपये एक चद्दर की पेटी में ताला लगाकर रखे थे। सुबह उठने पर फरियादी ने पाया कि अज्ञात चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ले गए। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 99/2025, धारा 331(4), 305(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
