आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की बालिकाओं के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करियर कांउसलर शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा छात्राओं को हाईस्कूल व हाईसेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विषय चयन एवं विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु,प्रवेश व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ,तकनीकी शिक्षा,व्यावसायिक शिक्षा व व्यावहारिक शिक्षा की जानकारी दी। करियर काउंसलिंग के दौरान केरियर काउंसलर हेमेंद्र गुप्ता द्वारा करियर को लेकर छात्राओं के पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी छात्रावास की वार्डन मीरा डावर एवं समस्त कक्षा 9 से 12 की छात्राएं उपस्थित थी।
