आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर नगर के जनपद पंचायत कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए भव्य रैली का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न विभाग के प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा रैली में भाग लिया गया।
रैली का समापन टाऊन हाल में किया गया। जहां पर सभा का आयोजन किया गया। बिरसा मुंडा जयंती के आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर,जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदर सिंह तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविंद्र गुप्ता,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, कन्या उमावि प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
