आरिफ हुसैन
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। आजाद कुटिया के समीप रहने वाले लोगो ने थाना प्रभारी विक्रम धारवे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक महिला पर रहवासियों ने मोहल्ले के एक मकान में लड़कियों को लाकर देह व्यापार करने का आरोप लगाया। साथ ही रहवासियों ने बताया है कि 16 दिन पहले 6 जुलाई को रात्रि में देह व्यापार करने वाली महिला के साथ एक अन्य बाहर से आई महिला सहित थाने पर सुपुर्द किया गया था। आज रविवार शाम को फिर आज़ाद कुटिया वार्ड नम्बर 9 के मोहल्ले की महिलाओं व रहवासियों के द्वारा आज़ाद नगर पुलिस थाना पहुचकर देह व्यापार चलाने वाली महिला पर सख्त करवाई की मांग की। आवेदन में बताया कि महिला को ऐसा कृत्य करने से मना किया गया एवं कहा गया। लेकिन अपनी हरकत से बाज न आने की वजह से महिला मोहल्ले वासियों के साथ विवाद कर रही है। साथ ही झूठी रिपोर्ट करने की धमकी भी दे रही है।
