कल गिरफ्तार हुए झाबुआ के तत्कालीन SDM सुनिल कुमार झा को झाबुआ कोर्ट से मिली जमानत..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ शहर के एक शासकीय छात्रावास में आदिवासी छात्राओं से निरीक्षण के दौरान कथित  छेड़छाड़ के मामले में कल गिरफ्तार लिए गए झाबुआ के तत्कालीन एसडीएम सुनील कुमार झा को आज झाबुआ के विशेष न्यायालय ने 40000₹ के मुचलके पर जमानत दे दी है और अगली तारीख 24 जुलाई 2023 नियत की गई है।

गौरतलब है कि विगत रविवार को झाबुआ शहर के जनजातीय कन्या छात्रावास में निरीक्षण करने गए झाबुआ एसडीएम पर कथित तौर पर नाबालिग छात्राओं से अशोभनीय वार्तालाप, व्यक्तिगत एवं आपत्तिजनक सवाल एवं छेड़छाड़ के मामले में झाबुआ थाना कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ,पास्को एवं अनुसूचित जाति – जनजाति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, उसके बाद कल सुबह ही झाबुआ कलेक्टर के प्रतिवेदन के पश्चात इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा ने एसडीएम झा को निलंबित कर दिया था और कल सुबह ही इन्हें इनके शासकीय आवास से गिरफ्तार भी कर लिया गया था ,कल दोपहर में इन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और आज झाबुआ की  विशेष न्यायालय ने ₹40000 के मुचलके पर झा को जमानत दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.