YCC प्रीमियर लीग सीजन–13 का खिताब YCC झरकली ने जीता झरकली

0

आलीराजपुर / फूलमाल। कुंवर सिंह पटेल की पुण्य स्मृति में युवा क्रिकेट क्लब झरकली के तत्वावधान में आयोजित YCC प्रीमियर लीग सीजन–13 (2026) ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया।

फाइनल मैच पानवर्ड-11 एवं YCC झरकली के बीच हुआ, जिसमें YCC झरकली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं पानवर्ड-11 टीम उपविजेता रही। समापन अवसर पर प्रथम पुरस्कार 41,000 विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान द्वारा विजेता टीम को प्रदान किया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार ₹20,000 आयोजन समिति की ओर से उपविजेता टीम को दिया गया। टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.