ग्रामीणों ने स्नेह यात्रा का स्वागत किया, स्वामीजी ने दिया हम सब एक है का संदेश

0

थांदला। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा कलेक्टर तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा चल रही है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23 /8 /23 को प्रातः 10 बजे ग्राम हरिनगर विकासखण्ड थांदला में आगमन हुआ। हरिनगर में समस्त लोगो ने बड़े उत्साह से स्वागत किया और नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर में स्नेह यात्रा का संवाद कार्यक्रम हुआ।  इस दौरान स्वामीजी ने हम सब एक  हैं का संदेश दिया।

तत्पश्चात ग्राम देवका, गोरियाखान्दन,काकनवानी, मोरझारी होते हुए ग्राम परवलिया में बड़ी धर्म सभा के रूप में आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने ग्राम में प्रवेश के दौरान ही स्वागत करते हुए घर्मसभा स्थल रणछोड़दास मंदिर पर पहुचे वंहा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भीमसिंग जी डामोर द्वारा उक्त सभा मे स्नेह यात्रा के बारे में विस्तार से बताया और यात्रा जिले में 16 तारीख से विकासखंड राणापुर शुरुआत हुई और 26 तारीख को विकासखंड पेटलावद में यात्रा का समापन होगा। और परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री 1008 प्रणवानंद जी सरस्वती महाराज  ने संत शिरोमणि  रविदासजी महाराज के तस्वीर पर पूजन कर सभी को सनातन धर्म के बारे में बताया, सभी को आध्यात्मिक्ता के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने भगवान श्री राम और शबरी के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि हमारी जातियां अलग अलग है किंतु हमारा धर्म एक है, संत रविदास जी महाराज का सनातन धर्म मे योगदान के बारे में बताया,हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी हैं l पंथ व मान्यता भिन्न-भिन्न हो सकते।  यह यात्रा हमारे आध्यात्म की यात्रा है।  जिसके पास जो है वही बांटता है आपके पास आनंद है तो आप आनंद दे सकते हैं ।

परमात्मा की प्राप्ति के लिए अपने अंतःकरण को शुद्ध बनाना होगा यदि आपके मन में सैकड़ों विकार हैं तो उसमे परमात्मा निवास नहीं कर सकता । धर्म जाति नहीं देखता ,जाति बंधन हमारे लिए कैंसर के समान है,  सभी को एक धर्म में आना चाहिए। सनातन धर्म ही महान है। इस यात्रा में हम सभी के साथ मिलकर भोजन करते हैं जिससे अपनत्व का भाव प्रकट होता हैं । हमें इस स्नेहयात्रा में  अंतिम पंक्ति के लोगों के यहा जाने के लिए आएं है । और भेदभाव को मिटाने आए है । इस धर्म सभा में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे,  सभी को स्वामी जी महाराज द्वारा तुलसी माला और रक्षा सूत्र व  हनुमान चालीसा वितरित दिए गए एवं आप सभी हनुमान चालीसा का पाठ करे। सभा मे  विकासखंड समन्वयक श्रीमती वर्षा डोडियार, समस्त मेंटर्स,परवलिया सरपंच श्रीमती दिमा खुशाल सिंगाड, राजेश मुनिया, कन्हयालाल डामेशा, भरत सोनार्थी, रामसिंह मुनिया, दीपक पाटीदार,प्रवीण बहुगुणा, मुकेश सोनार्थी, ओर ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.