आलीराजपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा PG कॉलेज आलीराजपुर में आ रही छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य अल्पना बरिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया की BA 2nd year के छात्रों की 15 जुलाई से जो परीक्षा प्रारंभ होने वाली है उस समय सारणी में 18 जुलाई को जो पेपर है उसमे 3 विषय के पेपर एक साथ होने वाले है वह विषय है राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, हिंदी साहित्य, जिसके चलते छात्र असमंजस की स्थिति है।
