केंद्रीय पुलिस में निकली भर्ती, लेकिन जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आवेदन नहीं कर पा रहे बेरोजगार युवा 

0

आलीराजपुर। वर्तमान में एसएससी सहित केंद्रीय पुलिस बल की भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं,आवेदकों की लाइन लगी हुई है, बेरोजगार डेली ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं और परेशान हो रहे हैं। परेशानी से बेरोजगार युवाओं ने जयस के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को अवगत कराया और समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया।

अरविंद कनेश के नेतृत्व में युवा कलेक्टर को आवेदन सौंपने पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया। दरअसल, केंद्र सरकार के प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र समयानुसार नही जारी किया जा रहा है, केंद्र सरकार द्वारा एसएससी के भर्ती फार्म भरवाये जा रहे हैं। केंद्रीय प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यता होती है, एसडीएम के द्वारा समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी नही किये जा रहे हैं। लेकिन युवाओं हो रहे हैं परेशानी सुनने वाला कोई नही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 तक है समय पर प्रमाण पत्र मिल जाता है तो अलीराजपुर ब्लाक के भी  युवा भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। कनेश ने बताया अनुविभागीय अधिकारी के पास 50 से 60 आवेदन जमा कर चुके है लेकिन SDM महोदय का कहना है कि जांच करने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। लेकिन युवा ने अपने आवेदन 8 से 10 दिन से SDM कार्यालय में जमा किये हुए है समय पर बन कर नही मिल पा रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए  युवा परेशान हो रहे हैं दूसरो जिलो मे प्रमाण पत्र एक से दो दिन मे बना कर दिये जा रहे। अलीराजपुर ब्लॉक मे ऐसी कौन सी प्रक्रिया चल रही हैं कि युवा केंद्र सरकार की एसएससी भर्ती परीक्षा से वंचित रह जायेगा तो जिम्मेदर कौन होगा। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के साथ आदिवासी छात्र संघ के  जिला अध्यक्ष विजय कनेश, देवा कनेश, संदीप चौहान कमलेश चौहान , जगदीश चौहान कैलाश सोलंकी, लालसिंग सोलंकी, विजय चौहान, रविंद्र गवले , राहुल रावत, मिलींद्र तोमर, पिंटू जमरा एवं नवल चौहान ने कलेक्टर को आवेदन सौंप कर अविलंब प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.