जनजाति विकास मंच ने जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान किया, 250 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है 

0

आलीराजपुर। जनजाति विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में सोंडवा विकासखंड में जनजाति समाज के प्रतिभाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया है। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे और उनका उत्साह सम्मान समारोह के दौरान देखने को मिला और यहां पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है। 

आलीराजपुर जनजाति विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड सोंडवा में जनजाति समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जो कि 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर स्कूल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। ऐसे होनहार विद्यार्थी को प्रोत्साहित करते हुए जनजाति विकास मंच के द्वारा विकासखंड स्तर पर जनजाति समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है। जहां पर मुख्य वक्ता के रूप में अंकितजी गजकेश्वर धार विभाग प्रचारक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य बनाकर हासिल करें विद्यार्थियों को स्कूल की संस्कृति में रहन-सहन और मर्यादा का पालन करना चाहिए चूंकि संस्कार स्कूल से ही प्राप्त होने की बात उन्होंने की है। लेकिन आज कुछ ऐसे विद्यार्थी है जो कि विदेशी ब्रांड जींस फटा हुआ फैशन शो बना कर रखा है जो विद्यार्थियों के लिए ठीक नहीं होने की बात की और अन्य प्रकार की संस्कृति अपना रहे जो कि स्कूल की शिक्षा संस्कृति से जुड़ा हुआ नहीं है, उसे धारण नहीं करने की प्रेरणा दी है, साथ ही इस मौके पर लक्ष्य को प्राप्त करने की बात की ताकि अपनी संस्कृति और विरासत को बचाए जा सके। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में यहां पर राजूजी महाराज वैद्य विशेषज्ञ थे जिन्होंने आध्यात्मिक शिक्षा को लेकर बात की है जो की आज के नौजवानों में कम उम्र से ही बीमारी के जकड़न में होने का मुख्य कारण उन्होंने सोच और मानसिकता का संतुलन बिगड़ने की मुख्य वजह बताई है। इस मौके पर तहसीलदार छोटूगिरी गोस्वामी, जनपद पंचायत सीईओ वेरसिह मुजाल्दा और  आदिवासी जन उत्थान ट्रस्ट भेखडिया से मधुसूदन राठवा ने भी अपने विचार रखे हैं,

इस मौके पर 30 से अधिक विद्यालय के 155 विद्यार्थी जो की 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए है जिनका प्रत्येक स्कूल से 5-5 का चयनित किया और जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में उनका सम्मान प्रशंसा पत्र, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित क्या इस मौके पर यहां पर ऐसे युवाओं को भी सम्मानित किया है जो कि रक्तदान, शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में ओर अन्य प्रकार के सहयोगी के रूप में काम करने वाले युवाओं का सम्मानित किया है जिन्हें प्रशंसा पत्र और प्रतीक जितना भी प्रदान किया है जो कि 100 से अधिक युवाओं का सम्मान यहां पर हुआ। इस मौके पर गुजरात के सहयोगी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी ओर से भारत माता की तस्वीर सभी को प्रदान की है जहां पर कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और अधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथी अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे और जनजाति विकास मंच आलीराजपुर के जिला अध्यक्ष राजेश डुडवे, जिला प्रमुख गोविंद भयडिया सोंडवा विकासखंड सोंडवा अध्यक्ष विजय जुकटिया के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रमुख कादु सिंह डुडवे,जयपाल सिंह खरत,रिकला खरत, निसार मोरी,बलदेव अवास्या,सुनील सस्तियां, रितु बघेल इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन इंग्लेश तोमर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.