जनजाति प्रतिभाओं के सम्मान के लिए स्कूलों में पहुंचकर आमंत्रण दे रहे जनजाति विकास मंच के पदाधिकारी

0

आलीराजपुर। जनजाति विकास मंच अलीराजपुर, विकासखंड जोबट के द्वारा जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान समारोह के लिए विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर जनसंपर्क विद्यार्थियों और शिक्षकों से करते हुए उन्हें आमंत्रित दिया।

जोबट विकासखंड की विभिन्नता 27 शिक्षण संस्थाओं के 10 वी और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का जो कि स्कूल स्तर पर मेरिट पर आने वाले विद्यार्थियों का जनजाति विकास मंच आलीराजपुर, विकासखंड जोबट के द्वारा सम्मानित किया जाना है जो कि 23 जुलाई को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर जोबट विकासखंड के सामुदायिक भवन परिसर में सम्मान समारोह होगा, जो कि जनजाति विकास मंच के बैनर तले जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान होने जा रहा है। जिसके लिए विकास खंड के विभिन्न 27 स्कूलों में जनसंपर्क करते हुए विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाओं को आमंत्रण देकर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु निमंत्रण दिया है। मंच के जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने बताया कि जोबट विकास खंड के भानपुर, कदवाल, सीएम राईज डाबड़ी, एकलव्य आदर्श हाई स्कूल खारी, नेहतडा, कनवाड़ा थापली ओर उण्डारी के दूसरे दौर के दौरान यहां पर संपर्क किया गया और शिक्षक शिक्षिकाओं में उत्साह के साथ विद्यार्थियों का सम्मान में सहयोग देने की बात की। जिला उपाध्यक्ष जगनसिह बामनीया, शैलेंद्र डावर जितेंद्र मंडलोई सेकू गाडरिया, सवलसिह बघेल आदि तैयारी मे लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.