जनजाति विकास मंच ने अनाथालय को पूर्ण रूप से सील करने की मांग की, ज्ञापन दिया

0

जोबट। जनजाति विकास मंच के द्वारा जोबट स्थित अनाथालय को पूर्ण सील करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम आलीराजपुर के नाम जोबट एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संचालन समिति के सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भी की है।

जनजाति विकास मंच अलीराजपुर, जोबट विकासखंड के द्वारा नगर में स्थित अनाथालय को पूर्ण रूप से सील करने और कार्यवाही करने की मांग को लेकर जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि जोबट स्थित अनाथालय में पिछले दिनों बाल संरक्षण आयोग भोपाल के द्वारा जांच की गई थी। जहां पर अनेक प्रकार की अनियमितता के साथ ही अवैध गतिविधि का संचालन वहां पर निवासरत अनाथ बच्चों के पास बाइबिल, कंडोम, कैची इंस्ट्रूमेंट अवैध गतिविधि की आदि सामग्री मिली थी साथ ही बिना पंजीयन का अनाथालय संचालन किया जा रहा था जो कि आदिवासी सहायता समिति के नाम से एजेंसी के द्वारा संचालित किया जा रहा। जहां पर विदेश से भी करोड़ों रुपए आना पाया गया है। जिस मामले को लेकर बाल संरक्षण आयोग के प्रतिवेदन पर जोबट प्रशासन ने उसे सील कर कार्यवाही की है, लेकिन सिर्फ एक गेट को ही प्रशासन ने सील किया है उसके अंदर अभी भी लोग निवास कर अवैध गतिविधि का संचालन करने की जानकारी मिलने पर जनजाति विकास मंच अलीराजपुर, जोबट विकासखंड के कार्यकर्ता जोबट एसडीएम को उसका विरोध करते हुए पूर्ण रूप से अनाथालय को सील कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की है कि आदिवासी सहायता समिति के 13 सदस्यों की टीम है जिस पर भी एफआईआर दर्ज कर कारवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है जो कि अनियमितता रूप से और बिना पंजीयन से अनाथालय आश्रम का संचालन कर वहां पर अवैध गतिविधि बाइबिल और अन्य प्रकार की गतिविधि का अध्ययन करवाया जा रहा था जिस का विरोध करते हुए तत्काल पूर्ण रूप से अनाथालय को सील करने की मांग की यदि दो दिवस में अनाथालय को प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से सील कर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन और नगर बंद करने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर ज्ञापन का वाचन जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने किया है। जबकि इस मौके पर ज्ञापन सौंपते समय जितेंद्र मंडलोई, प्रकाश जमरा, बीरबल डुडवे, जगे सिंह डुडवे, दीपक टवली, विनय भाभर के साथ ही  आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.