विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

0

आलीराजपुर। चुनाव आयोग एवम् पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप  प्रशिक्षण का दौर शुरू हो चुका  है। इसी तारतम्य  में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा ज़िले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कएर्मचारियों को अनुभागस्तर का प्रशिक्षण ज़िला मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में चुनाव आचार संहिता के तहत पुलिस को आदर्श आचरण करने एवम्, राजनीतिक पार्टियों द्वारा आचरण संहिता का उल्लंघन करनेपर की जाने वाली कार्यवाहियों  के बारे में बताया गया। चुनाव के संबंधमें विशेष क़ानूनी प्रावधानों संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, अंतर्राज्यीय  चेकिंग नाका , तथा एफ़ एस टी, एसएसटी , सेक्टर पुलिस मोबाइल  और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्यवाहियों के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण संबंधी वीडियो दिखाया गया। उक्त प्रशिक्षण में आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों और विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड के बल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। दिनांक 29/8/23 को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास,उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा  बीएल अटोदे, अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.