ईवीएम मशीन का किया गया प्रशिक्षण

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए दिनांक 22 अगस्त को राम सेक्टर प्रभारी 28के के.एल. परमार द्वारा ग्रामीणों को ईवीएम मशीन की जानकारी देते हुए युवा मतदाता एवं गांव की महिलाएं पुरुषों को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीन किस तरह काम करती है जो पहले लोगों में गलतफहमियां थी ईवीएम मशीन द्वारा वोटिंग गलत होती है या हम जिस में वोट डालते हैं उसकी जगह किसी अन्य में हमारा वोट जाता है जिसके लिए एक वीवीपैट मशीन का उपयोग किया गया जिसमें बताया गया कि जो व्यक्ति जिस किसी भी चिन्ह के सामने बटन दबा आएंगे उसके समक्ष वीवीपैट मशीन में एक पर्ची वोटर को दिखेगी जिससे वह संतुष्ट हो पाएगा की उस व्यक्ति ने जिस में वोट डाला है उसी में मेरा वोट गया है इसके बाद सेक्टर प्रभारी और बीएलओ द्वारा ग्रामीणों को ईवीएम मशीन द्वारा वोटिंग करने के बारे में समझाइस दी एवं वोटरों को जिस चिन्ह में बटन दबाया है वीवीपैट मशीन में उनके समक्ष पर्ची दिखाएगी। ईवीएम प्रशिक्षण जागरूकता मैं उपस्थित सेक्टर प्रभारी28 के के.एल. परमारबूथ क्रमांक 254,255,256,257 के बीएलओ द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए समझाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.