नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की र्कावाई

0

आलीराजपुर। यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें मुख्‍यत तेजगति से वाहन चलाने वाले तथा मोडीफाईड सायलेंसर के द्वारा तेज आवाज वाले सायलेंसर से वाहन चलाने वाले वाहन चालक, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले शामिल है। 

साथ ही अलीराजपुर के कस्बे में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालों पर यातायात नियमों के पालन नही करनें पर विगत 7 दिनों में नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध 14 चालान, तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालको के 06 चालान, अधिक आवाज वाले मोडिफाईड सायलेंसर के वाहन चलाने वाले चालको के 08 चालान, रेडियम रिफ्लेक्टर न लगाने वाहन वाहनों के 12 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर 01 चालान, बिना लायसेंस के वाहन चलाने वाहन चालकों के 01 व अन्य हेवी व्हीकल के कुल 231 वाहन चालको पर यातायात नियमों के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। मोडिफाईड सायलेंसर वाले वाहन चालकों से मोके पर ही सायलेंसर बदलवाये गये हैं। यातायात थाना प्रभारी सुभाष सतपाडीया ने बताया वाहन चालकों से अपील की गई है, कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहें। प्रभारी यातायात श्री सुभाष सतपाडीया के द्वारा बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.