जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके है: समाजसेवी श्री मुकुट चौहान

अनूठी पहल: हिंदू जागरण मंच ने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय और शीतल प्याऊ ...,

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
लोगों को आवागमन करने बस ही सबसे अच्छा साधन है और जहां खड़े होकर बस का इंतजार किया जाता है वहां छांव जैसी कोई सुविधा न हो तब परेशानी और ज्यादा बड़ जाती है। हिंदू जागरण मंच ने यात्रियों की इसी परेशानी को देखते नया बस स्टैंड पर जो अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया है और अत्यंत प्रशंसनीय और काबिले तारीफ है। हिंदू जागरण मंच ने ऐसे स्थान पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया जहां चार दर्जनों गांवों और शहर के लोगों का आना-जाना रहता है। यात्री प्रतीक्षालय बनने से काफी राहत मिली है।
यह बाते वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुकुट चौहान ने कही। वे बुधवार सुबह श्रद्धांजलि चौक नया बस स्टैंड के समीप खाली पड़ी जगह पर हिंदू जागरण मंच द्वारा बनाए गए अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय और प्याऊ के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे। हिन्दू जागरण मंच के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यहां पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए अस्थाई रूप से टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की इसी के साथ ठंडा पेयजल भी यहां आने जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। इस दौरान श्री चौहान के साथ टीआई राजूसिंह बघेल और जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी वहां पहुंचे और उन्होंने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय का शुभारंभ किया।
श्री चौहान ने आगे कहा जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके है उनमें से एक कार्य प्यासे को पानी पिलाना भी है। सामाजिक संस्थाएं जब इस तरह की पहल आरंभ करती हैं तो लगता है वह शहर के विकास और यहां आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के प्रति भी चिंतित रहती है।
गोरतलब है कि नगर में एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड की कमी वर्षो से खल रही है। यात्री प्रतीक्षालय और स्थाई बस स्टैंड की वर्षों से मांग चली आ रही है, पर अभी तक किसी जिम्मेदार ने इसे पूरा करने की जहमत नहीं उठाई। आखिरकार हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आगे आना पड़ा और यहां पर अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय बनाकर यहां पर बैठने के लिए कुर्सी लगाकर व्यवस्था की गई। वहीं पानी की नि:शुल्क व्यवस्था प्रियंका आरो वाटर द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.